मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रूई से भरे एक ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं ड्राइवर और चालक ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी लगते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
घटना सिविल लाइन थाना इलाके की है। जहां राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 धौलपुर से मुरैना की तरफ जाने वाले मार्ग पर एक रूई से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि ट्रक ड्राइवर और चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। वहीं ड्राइवर मौके से लापता है।
45 घंटे बाद बुझी टायर गोदाम की आग: लापता युवक का मिला अधजला नर कंकाल, डीएनए टेस्ट के बाद होगी पहचान
बताया गया कि ट्रक दिल्ली की ओर जा रहा था। वहीं घटना की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। आग किन कारणों से लगी इसका कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रुई बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग: लाखों का सामान हुआ जलकर खाक, मौके पर पहुंची दमकल की टीम
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक