नवरात्रि का त्योहार चल रहा है और इन नौ दिनों में खान-पान के भी कई नियमों का पालन करना होता है. जैसे कि इन 9 दिनो में प्याज लहसुन का खाना वर्जित माना जाता है. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल उठता है कि अगर कुछ स्पेशल बनाना है तो उसको बिना प्याज और लहसुन के कैसे बनाया जाए. आज हम आपको बताते हैं बिना प्याज और लहसुन के पालक पनीर सब्जी बनाने का तरीका, जिसका स्वाद आपको बेहद पसंद आएगा. तो आइए जानते हैं आसान सी रेसीपी. Read More – एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की तबियत हुई खराब, पेट में इंफेक्शन के कारण अस्पताल में हुई भर्ती …

सामग्री

पालक – 300 ग्राम
पनीर (टुकड़ों में कटा हुआ) – 250 ग्राम
जीरा- 1 टीस्पून
लौंग- 4 से 5  
दालचीनी- 4 से 5 टुकड़ा
साबुत काली मिर्च – 6 से 7
तेजपत्ता – 2
अदरक – 1 इंच
टमाटर – 2
हरी मिर्च – 4
हल्दी- 1/2 टीस्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टीस्पून
धनिया पाउडर – 1 टीस्पून
गरम मसाला- 1 टीस्पून
घी- 2 टेबलस्पून
जीरा – 1/4 टीस्पून
कसूरी मेथी – 1/2 टीस्पून
देगी लाल मिर्च – 1/2 टीस्पून
नमक – स्वादानुसार 
पानी – जरूरत के अनुसार 
तेल – आवश्यकतानुसार

विधि

  1. पालक पनीर बनाने के लिए सबसे पहले पालक को अच्छी तरह से धुलकर उबलने के लिए रख दें. इसके साथ ही सभी खड़े मसालों को पैन में हल्का सा फ्राई कर लें. Read more – Shehnaaz Gill की बिगड़ी हालत, अचानक अस्पताल में हुई भर्ती …
  2. पालक के उबलने के बाद उसे ठंडा होने को रख दें. इसके बाद पालक खड़े मसाले, अदरक, टमाटर, हरी मिर्च को डालें और पीसकर पेस्ट बना लें.
  3. अब पैन में तेल को गर्म करें और इसके गर्म होते ही इसमें जीरा, तेजपत्ता, लौंग, दालचीनी और काली मिर्च को डालकर हल्का सा भून लें और फिर इसमें पेस्ट को मिक्स कर लें.
  4. अब इसमें थोड़ा सा पानी डालें और फिर इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और हल्की आंच पर 5-7 मिनट के लिए पकाएं.
  5. थोड़ी देर पकने के बाद इसमें पनीर डालें और कुछ देर पकने दें. जब आपको ग्रेवी थिक लगने लगे तो इसमें गर्म मसाला डालकर आंच को बंद कर दें.
  6. अब तड़का तैयार करने के लिए पैन में घी गर्म करें. इसके बाद इसमें जीरा, कसूरी मेथी और लाल मिर्च डालकर तड़के तो पालक पनीर पर डाल दें. आपका बिना प्याज लहसुन वाला टेस्टी पालक पनीर बनकर तैयार है.