चंडीगढ़. चंडीगढ़ पी.जी.आई. PGI में आज फिर आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एडवांस आई सेंटर के बेसमेंट में सुबह करीब 9 बजे अचानक आग लग गई। 

देखते ही देखते सैंटर में धुआं फेल गया, यहां तक शीशे तक तोड़ने पड़े और  मरीजों को तुरंत पार्किंग एरिया में ले जाया गया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिसकी सूचना मिलने पर फायर सेफ्टी के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए है। फिलहाल  राहत और बचाव का कार्य जारी है, वहीं अभी तक किसी भी मरीज के झुलसने की खबर नहीं है। 

बता दें कि कुछ दिन पहले पी.जी.आई. के नेहरू अस्पताल में भीषण आग लगी थी, जिसमें 400 से ज्यादा मरीजों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया था। अब तक पीजीआई की जांच कमेटी हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।