भारतीय सर्वेक्षण विभाग की सर्वेक्षण और मानचित्रण एजेंसी के अधिकारियों की घोर लापरवाही सामने आई है। सर्वेक्षण विभाग का ड्रोन भारतीय एयरफोर्स स्टेशन हलवारा की सुरक्षा दीवार के आसपास उड़ता देख वायुसेना के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। घटना दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब की है।
एयरफोर्स स्टेशन हलवारा से सटे गांव अकालगढ़ के वर्जित क्षेत्र में यह ड्रोन करीब आधा घंटा उड़ान भरता रहा। सूचना मिलते ही सेना के वाहन गांव अकालगढ़ पहुंचे और पंचायतवासियों से सारी जानकारी हासिल की। गांव के सरपंच जतिंदर सिंह तिंदी को भी मौके पर बुलाया गया। सेना ने भारतीय सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों से जवाब तलब किया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने राजस्व विभाग और सिविल प्रशासन की मंजूरी का पत्र दिखाया है। वायुसेना केंद्र हलवारा प्रशासन ने इसकी सूचना मुख्यालय को दे दी है।

वहीं, मौके पर जांच के लिए पहुंचे थाना सुधार के सब इंस्पेक्टर सेवा सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी दरअसल, केंद्र सरकार ने भारतीय सर्वेक्षण विभाग को जमीन के सर्वेक्षण का काम सौंपा है। प्रत्यक्षदर्शी अकालगढ़ निवासी मोहिंदर सिंह ने बताया कि दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब ड्रोन ने गांव एतिआणा की तरफ से चार से पांच बार उड़ान भरी। यह करीब 200 से 300 मीटर की ऊंचाई पर उड़ता रहा।

FILE PHOTO
उल्लेखनीय है कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भारतीय वायु सेना केंद्र हलवारा के आसपास ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण तौर पर पाबंदी है। यहां सुखोई एमके 30 आई समेत कई लड़ाकू विमान तैनात हैं। थाना सुधार के प्रभारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि ड्रोन उड़ाने की जांच अगर सेना अपने स्तर पर भी करेगी तो इसमें पुलिस पूरा सहयोग करेगी। एसएसपी नवनीत सिंह ने कहा कि लापरवाही के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
- ‘जो रामजीलाल सुमन को गोली मारेगा…’,करणी सेना के नेता मोहन चौहान का फरमान, हत्या करने वाले को देंगे बड़ा इनाम
- ‘कोई मर गया क्या ?’, युवक ने लैंबोर्गिनी कार से मजदूरों को कुचला, टेस्ट ड्राइव के लिए निकला था ब्रोकर
- खिलाड़ियों के भविष्य से कौन खेल रहा? खेल मैदान की कटी बिजली, बच्चे बोले- मंत्री जी… हमारा आपसे निवेदन है कि…
- RR vs CSK, IPL 2025: राजस्थान ने दर्ज की सीजन की पहली जीत, रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 6 रन से हराया, वानिंदु हसरंगा ने झटके 4 विकेट
- Chardham Yatra 2025: श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखेगी धामी सरकार, ‘आज से थोड़ा कम’ अभियान की शुरुआत