Rajasthan News: राजस्थान में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। एक पारी में चलने सभी स्कूल मंगलवार से सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक संचालित होंगे। राज्य सरकार ने सर्दियों को देखते हुए विंटर टाइम टेबल जारी कर दिया है। बता दें कि यह 31 मार्च 2024 तक जारी रहेगा।

अभी तक स्कूल पहली पारी यानी सुबह 7:30 से 1:00 बजे तक संचालित हो रहे थे, लेकिन कल से स्कूल करीब 2:30 घंटे देरी से शुरू होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने समय परिवर्तन की घोषणा करते हुए सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

ऐसे स्कूल जो दो पारी में संचालित होते हैं उनकी टाइमिंग अब सुबह 7.30 से शाम 12.30 बजे और दूसरी पारी दोपहर 12.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगी। राजस्थान शिक्षा विभाग कैलेंडर के अनुसार, सर्दी और गर्मी के हिसाब से अलग-अलग समय होता है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें