Rajasthan News: पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को लेकर कांग्रेस अब मिशन मोड पर आ गई है। जहां केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किए जाने को लेकर कांग्रेस ने सोमवार से हाड़ौती इलाके में जन जागरण अभियान का आगाज कर दिया है।
कांग्रेस ने इस जन जागरण अभियान की शुरूआत बारां से की साथ ही तालाब परिसर में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत करने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बारां पहुंचे थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ईआरसीपी को लेकर वादा किया था लेकिन उन्होंने इस योजना को लेकर एक पैसा भी नहीं दिया।
राजस्थान के 25 सांसदों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जल शक्ति मंत्री यहां के है इसके बावजूद केंद्र से राजस्थान को पैसा नहीं मिला। साथ ही इस दौरान खरगे ने गहलोत सरकार की योजनाओं की सराहना की। आपको बता दें कि कांग्रेस के जन जागरण अभियान के तहत सप्ताह भर में 13 जिलों में सभाएं की जाएगी। जिनमें सीएम अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
खरगे ने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार को गिराने की बहुत कोशिशें हुई लेकिन राजस्थान के लोग लड़ाकू हैं तो अपनी सरकार बचाई। खरगे ने कहा कि लाल डायरी में कुछ नहीं है, उसमें लिखा है कांग्रेस सरकार रिपीट होगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: पहले दिन 7 नामांकन दाखिल, रायपुर समेत 3 जिलों में ही भरे गए पर्चे, 30 जिलों में नहीं खुला खाता
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR