नई दिल्ली. राजधानी के सबसे बड़े बाजार चांदनी चौक में खरीदारी करने वालों को अगले माह दिवाली तक पार्किंग की सुविधा मिलेगी. दिल्ली नगर निगम ने गांधी मैदान में मल्टी लेवल कार पार्किंग बनाई है. इसका निर्माण पूरा हो चुका है.

निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, दिवाली तक 2300 कारों की इस मल्टी लेवल पार्किंग को शुरू कर दिया जाएगा. इसे सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) मॉडल के अनुरूप विकसित किया गया है. इससे चांदनी चौक में मसालों से लेकर कपड़ों की शॉपिंग करने आ रहे खरीदारों को लाभ मिलेगा. यहां डिजिटल मोड में पार्किंग की पेमेंट प्रणाली भी शुरू करने की तैयारी है. निगम की योजना है कि फास्टैग आधारित पार्किंग प्रणाली को अपनाया जाए, जिससे फास्टैग के जरिए पार्किंग शुल्क लिया जा सके.

वरिष्ठ अधिकारी के बताया कि फास्टैग प्रणाली को कई पार्किंग में अपनाया जा रहा है. पेमेंट प्रणाली के लिए अन्य विकल्पों पर भी ध्यान दिया जा रहा है, ताकि लोगों को शुल्क भुगतान करते समय किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े.