Dream Girl हेमा मालिनी ने अपना 75 बार जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उनकी इस शानदार पार्टी में पूरा बॉलीवुड उतरा हुआ नजर आया. हेमा मालिनी के इस जन्मदिन को खास बनाने के लिए रेखा से लेकर सलमान खान तक उनकी पार्टी में शामिल हुए. सभी एक्टर और एक्ट्रेस बेहद शानदार लुक में इस पार्टी में शामिल हुए थे. खुद Dream Girl की अगर बात करें तो वह वास्तव में किसी हुस्न परी से काम नहीं लग रही थी. उन्हें देखकर उनकी उम्र का अनुमान लगा पाना नामुमकिन था.

हेमा मालिनी ने बेहद ही खूबसूरत साड़ी पहनी हुई थी. वह इतनी खूबसूरत लग रही थी कि लोगों की निगाहें उन पर टिक गई थी. उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई थी जो पर बेहद खूबसूरत लग रही थीं. हेमा मालिनी ने अपने केक कटिंग के दौरान उनकी जिगर का टुकड़ा उनकी बेटी साथ नजर आईं. Read more – Shehnaaz Gill की बिगड़ी हालत, अचानक अस्पताल में हुई भर्ती …

Dream Girl की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें आप देख सकते हैं कि सितारों का एक ग्रुप नजर आया है. इसमें रेखा रानी मुखर्जी शमिता शेट्टी शिल्पा शेट्टी और जैकी श्रॉफ नजर आए हैं. साथी ईशा भी नजर आ रहे हैं. रानी मुखर्जी हर बार की तरह बेहद सिंपल लुक में नजर आए लेकिन उनकी खूबसूरती इतनी थी कि लोगों की निगाहें उन पर टिक गई थी. वही रेखा की अगर बात करें तो रेखा हमेशा की तरह बेहद हैवी और अट्रैक्टिव मेकअप में नजर आए हैं. रेखा बेहद खूबसूरत लग रही थी उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का भी अभिवादन किया. इनके साथ ही शिल्पा शेट्टी शमिता शेट्टी और जैकी श्रॉफ ने भी इस पार्टी की रौनक बढ़ाई. Read More – एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की तबियत हुई खराब, पेट में इंफेक्शन के कारण अस्पताल में हुई भर्ती …

इस पार्टी में सलमान खान भी देखने को मिले हर बार की तरह बॉलीवुड के सुपरस्टार अपना अलग ही स्वैग बनाए रखे हुए थे. स्टाइलिश जींस और शर्ट में वह बेहद खूबसूरत लग रहे थे और पार्टी में आते ही उन्होंने जान डाल दी थी. एक्टर ने बेहद इत्मीनान के साथ फटॉग्रफर्स को पोज दिया और खूब सारी फोटोस क्लिक कराई. सलमान खान के अलावा इस पार्टी में और भी कई ऐसे सितारे आए थे जो पार्टियों में रौनक ला दिए.