कुशीनगर. जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र में शोहदों की हरकत से आम लोग भयभीत हैं. वहीं दूसरी ओर रामकोला पुलिस मामले पर बिल्कुल भी गंभीर नहीं दिख रही. सरकार की एंटी रोमियो अभियान केवल फेसबुक ट्विटर पर फोटो तक डालने तक ही सीमित रह गया है. धरातल पर इसका कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है.
वहीं इस मामले में तहरीर मिलने के बाद बिना किसी लिखित कागजी कार्रवाई के पीड़ितों पर दबाव बनवा सुलाह समझौते कराने में छुटभैया नेताओं को लगा दी है. रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है जिसमें रविवार को नवरात्रि के पहले दिन घर से फल खरीदने नाबालिक दलित किशोरी बाजार आती है, जिसे इलाके के 6 शोहदे जबरन रोककर मोबाइल नंबर मांगते हैं. जब किशोरी मना करती है तो उसके साथ छेड़छाड़ करने लगते हैं. बाद में साइकिल छीन अपने साथ उठा ले जाते हैं. पीड़ित परिवार रामकोला थाने में रविवार को तहरीर देता है, लेकिन पुलिस मामले को दर्ज नहीं करती. खबर कवर किए जाने की सूचना के बाद कुशीनगर पुलिस मामला दर्ज होने और एक आरोपी के गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
इसे भी पढ़ें – Big Accident : अवैध साबुन फैक्ट्री में हुआ धमाका, पूरी बिल्डिंग धराशायी, चार मजदूरों की मौत, कई घायल
मामला रामकोला थानाक्षेत्र के एक गांव का है, जहां की नाबालिग दलित युवती के साथ शोहदों का रास्ते में रोके जाने का मामला सामने आया. रविवार को पीड़ित परिवार ने एक नामजद लिखित तहरीर रामकोला थाने में दिया और मामले की जानकारी रामकोला पुलिस को दी. पीड़िता ने बताया कि जब वह नवरात्रि के पहले दिन व्रत के दौरान गांव के बगल ने फल लेने साइकिल से गई थी. ग्रामीण बैंक के सामने इलाके के अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े 6 युवकों ने तीन बाइक से आकर रास्ता रोक लिया. किशोरी से जबरन नंबर मांगने लगे जिस पर उसने मना कर दिया. जिसके बाद मनबढों ने छेड़छाड़ की, जब पीड़िता ने शोर मचाया तो उसकी साइकिल अपने साथ उठा ले भाग गए. इसके बाद वह घर आकर सारी आपबीती मां को सुनाई. मां ने लिखित तहरीर थाने में रविवार को ही देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने पीड़ता की तहरीर पर मामला दर्ज करने के बजाय मामले की जानकारी एक सिपाही के जरिए ग्राम प्रधान और अन्य संभ्रांत लोगों तक पहुंचा दी. अगले दिन सोमवार को इलाके के जनप्रतिनिधि आरोपी मनबढ़ युवकों को बचाने में जुट गए. जब मीडिया की टीम पीड़िता के घर पहुंची तो पता चला कि सुबह से ही ग्राम प्रधान ने पीड़िता और उसकी मां को अपने घर बुला लिया है. सूत्रों ने बताया कि आरोपियों के परिजनों के साथ सुलह कराने में लगे हुए थे.
घर पर मौजूद पीड़ित किशोरी की बहन ने बताया कि वे चार बहनें हैं. कोई भाई नहीं है, जिनमें 3 की शादी हो चुकी हैं. पिता की मौत लभगभ 5 वर्ष पूर्व बीमारी के कारण हो गई. मेरी बहन को तीन गाड़ियों से आए 6 मनबढों ने रोककर नंबर मांग छेड़छाड़ की. पुलिस को सूचना दी गई. घर पर भी 2 बार पुलिस आई थी. फिर टीम ग्रामप्रधान के घर पहुंची. ग्राम प्रधान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, दोनों तरफ से लोगों को बुलाकर रास्ता निकाला जा रहा है. वहीं कुछ देर बाद पहुंचे ग्राम प्रधान के भतीजे ने मामले में नई कहानी बताने लग गया. वह सिर्फ साइकिल बाइक की टक्कर बताने लगा और छेड़छाड़ की बात से इंकार करने व मामले में कानूनी कार्रवाई की जगह पंचायत से सुलह होने की बात कहने लगा.
इसे भी पढ़ें – Crime News : बदमाशों ने की युवक की हत्या, फिर लूट ली कार, जांच में जुटी पुलिस
पूरे मामले पर जब हमने रामकोला थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह से बात की तो वे बताए कि मामला संज्ञान में है. दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है. दोनों तरफ से लोग मिलकर बातचीत कर रहे हैं. किशोरी के साथ छेड़छाड़ की घटना नहीं हुई है. खबर मीडिया में आने की सूचना के बाद कुशीनगर मीडिया सेल ने मामले में घटना के 24 घंटे बाद अभियोग पंजीकृत करते हुए एक को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी ट्वीट पर रिप्लाई के जरिए दी.
जिस मामले में पुलिस शोहदों के प्रति तनिक भी गंभीर नही है, उसने इलाके के लोगों की चिंता बढा दी. घटनास्थल के पास स्थित एक निजी विद्यालय के प्रिंसिपल ने इस घटना पर चिंतित नजर आए. प्रिंसिपल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अक्सर मनबढ़ शोहदे स्कूल की छुट्टी के दौरान आते जाते रहते हैं. जिससे हम लोग छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. इसके पहले भी रामकोला पुलिस को ज्ञापन देकर मामले की जानकारी दी गई थी. इस घटना के बाद एक बार फिर हम पुलिस को ज्ञापन देकर असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही की मांग करेंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक