रायपुर. छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल में सियासी पारा हाई हो चुका है. भाजपा-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तो जारी है ही. साथ ही पोस्टर और वीडियो के जरिए भी एक-दूसरे की खिंचाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. ऐसे में दोनों दल सोशल मीडिया पर सक्रिय नजर आ रहे हैं और दोनों दल एक-दूसरे के खिलाफ पोस्टर और वीडियो जारी कर रहे हैं. इसी बीच अब पूर्व सीएम रमन सिंह ने पोस्टर ट्वीट कर भूपेश सरकार को घेरने का काम किया है.
बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर ट्वीट कर भूपेश सरकार पर हमला बोला है. रमन सिंह ने पोस्टर ट्वीट कर लिखा, मांगा पानी, मिली शराब. बघेल ने किया छत्तीसगढ़ को खराब.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें