मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस ने क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाले दो आरोपियों का गिरफ्तार किया है। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने अपने ही भाई के साथ मिलकर लाखों की ठगी को अंजाम दिया था। इधर, सीहोर जिले में पुलिस ने डॉक्टर के सूने मकान में लाखों की चोरी करने वाले चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

सिवनी में ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

निशांत राजपूत, सिवनी। जिले की कोतवानी थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाले दो भाईयों को धर दबोचा है। ठगी करने वाले आरोपी में बजाज फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी सादाब अंसारी और उसका भाई शहजाद अंसारी शामिल है। आरोपी बजाज क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों के कार्ड बंद करने के नाम पर धोखाधड़ी कर ठगी करते थे। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने 11 लाख ठगी की है। उपभोक्ताओं की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के पास से 70 हजार रुपए नकदी और तीन मोबाइल, 40 क्रेडिट कार्ड बरामद जब्त किए है। कुछ क्रेडिट कार्ड ऐसे भी है, जिनका उपयोग बाद में करने वाले थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

MP में रिश्वत लेते रोजगार सहायक गिरफ्तार: 25 हजार की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ाया, सरपंच से इस काम के बदले मांगे थे पैसे

Itarsi में गांजे के साथ महिला गिरफ्तार: चेकिंग के दौरान GRP पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ जारी…

सीहोर में चोर गिरोह का खुलासा

जीएस भारती, सीहोर। जिले की कोतवाली थाना अंतर्गत पिछलों दिनों एक डॉक्टर के सूने मकान पर चोरों ने धावा बोल दिया था। इस मामले में पुलिस ने आज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी विकास खींची ने बताया कि दागी स्टेट कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके सूने मकान से 13 तोला सोना, हीरे की अंगूठी और 200 ग्राम चांदी सहित कुछ नगदी रुपए चोरी हो गए। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर जांच शुरू की जांच और सबूत के आधार पर पुलिस ने राजकुमार रैकवार, दीपक पाराशर, दीपक दुबे और बुरहादुद्दीन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बाइक सहित चोरी का माल जब्त कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने शहर में की गई पिछली चोरी भी कबूल की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus