सिविल अस्पताल फिरोजपुर में स्थित टीबी और चेस्ट विभाग की लैब में अचानक आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर जैसे ही आग तेज होने लगी और अस्पताल में धुआं फैल गया तो लोगों में डर का माहौल बन गया ।
उस समय अस्पताल की ओ.पी.डी. में काफी मरीज मौजूद थे और ज्यादातर लोग ओ.पी.डी. काउंटर पर अपनी रजिस्ट्रेशन करवा रहे थे और जब उन्हें आग लगने का पता चला तो बहुत से मरीज भाग कर बाहर आ गए । बताया जाता कि कड़े प्रयासो के बाद इस आग पर काबू डाला गया।
बताया जाता है कि इस लैब में और आसपास मशीनों में इस्तेमाल होने वाला भारी मात्रा में केमिकल पड़ा हुआ था जिसे बचा लिया गया और जिस कारण बहुत बड़ा नुकसान होने से टल गया और अगर इस केमिकल को आग लग जाती तो अंदर ही बहुत बड़ा ब्लास्ट हो सकता था। आग लगने के कर्म को पता नहीं चल सका। हैरानी की बात यह है कि आग बुझाने के लिए अस्पताल में लगे आग बुझाऊ यंत्र किसी काम नहीं आए क्योंकि ध्यान न देने के और चोरों की मेहरबानियां के कारण यह यंत्र बेकार हो चुके हैं।
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक : CM साय
- ई-चालान से बचने के लिए वाहन की नंबर प्लेट से छेड़छाड़, पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल
- ठंड के मौसम में आप भी AC का आउटडोर कर देते हैं पैक? ये बन सकता है चूहे और कीड़े का घर…
- कचरा जलाने पर पहली कार्रवाईः तीन HO को नोटिस, एक निलंबित, 5 कर्मियों की आधी महीने की सैलरी कटी
- ’12th फेल’ IPS मनोज शर्मा से मिलने पहुंचे CM डॉ. मोहन, कहा- मुरैना नहीं पूरे MP को गौरवान्वित किया