गुरुग्राम (Gurugram) में महिला और बाल विकास विभाग की ओर से राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली इच्छुक महिलाएं 20 नवंबर तक अपने आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला और बाल विकास विभाग के कार्यालय में जमा करवा सकती हैं.
गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए एक लाख 50 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए एक लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र और बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए एक लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.
वहीं लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 51 हजार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. अलग-अलग क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू और नर्स, महिला खिलाड़ी, राजकीय कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता और महिला महिला उद्यमी को 21-21 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.
कहां जमा कर सकते हैं फॉर्म?
डीसी निशांत कुमार यादव ने स्पष्ट किया है कि पुरस्कार के लिए पात्र अभ्यर्थी 20 नवंबर तक अपने नामांकन जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला और बाल विकास विभाग के कार्यालय गुरुग्राम में जमा करवा सकते हैं, जो जिला स्तरीय रिकमेंडिंग कमेटी संस्तुति के साथ इन नामांकनों को जिला कार्यक्रम अधिकारी निदेशक, महिला और बाल विकास विभाग के हरियाण के कार्यालय को पहली दिसंबर 2023 तक भेजेंगे.
योग्यता और शर्त यहां से करें डाउनलोड
निशांत कुमार यादव ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस पर महिला और बाल विकास विभाग के कार्यालय में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डब्लूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर विजिट करते हुए पुरस्कार के लिए योग्यताएं और शर्तें डाउनलोड की जा सकती हैं.
- ठंड में जरूर खाएं अलसी की पिन्नी, सेहत के लिए होता है बेहद फायदेमंद, जानिए कैसे बनते हैं स्वादिष्ट…
- Rajasthan Year Ender 2024 : साल 2024 की वो 10 बड़ी घटनाएं जो पूरे देश में रही सुर्खियों पर
- Year Ender 2024 : UP की सियासत में भूचाल लाने वाला रहा ये साल, जिसमें कमल भी मुरझाया और साइकिल भी हुई पंचर, तो किसी के लिए ‘खट्टे अंगूर’ साबित हुए परिणाम
- Rajasthan Politics: भजनलाल कैबिनेट के फैसले पर भड़के पूर्व सीएम गहलोत, कहा राजनीतिक प्रतिशोध…
- मंडला में दिखा ‘Asian Openbill’ पक्षी, जानिए ग्रामीण क्यों इन पक्षियों को मानते देवदूत