अमृतसर. चीफ कमिश्नर गुरुद्वारा चुनाव पंजाब ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए गुरुद्वारा बोर्ड निर्वाचन क्षेत्रों में वोटर सूचियां तैयार करने के संबंध में शैड्यूल जारी किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी-सह-अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमृतसर हरप्रीत सिंह ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव प्रक्रिया के तहत सबसे पहले 21 अक्तूबर, 2023 को वोटर रजिस्ट्रेशन शुरू होगी, जोकि 15 नवंबर, 2023 तक चलेगा।
इस बीच वोटर सूची तैयार करने के लिए केसधारी व्यक्तियों से फॉर्म प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आवश्यक प्रपत्र ग्रामीण क्षेत्रों में जिले के सभी पटवारियों तथा शहरी क्षेत्रों में नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत एवं कार्यात्मक अधिकारियों के पास जमा किए जा सकते हैं।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अमृतसर जिले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का निर्वाचन क्षेत्र 87-बाबा बकाला के लिए सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट बाबा बकाला, 95-वेरका सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट अमृतसर-2, 96-अमृतसर सिटी ईस्ट जैंदत कमिश्नर नगर निगम अमृतसर, 97-अमृतसर सिटी सेंट्रल के लिए अतिरिक्त कमिश्नर शहरी विकास, 98-अमृतसर शहर पश्चिम के लिए अतिरिक्त चीफ मुख्य प्रसाशक अमृतसर विकास अथारिटी, 99-चोगावां के लिए उप मंडल मैजिस्ट्रेट लोपोके, 100-अजनाला के लिए उप मंडल मैजिस्ट्रेट अजनाला, 101-गुरु का बाग के लिए डिविजनल मैजिस्ट्रेट मजीठा, 102-जंडियाला के लिए सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट अमृतसर-1 और 103-मत्तेवाल के लिए असिस्टेंट कमिश्नर जनरल रिवाइजिंग अथॉरिटी ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि केवल केशधारी सिख ही गुरुद्वारा वोटर सूची में शामिल होने के लिए फॉर्म नंबर 1 भरने की परेशानी उठाएंगे और फॉर्म व्यक्तिगत रूप से प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि फॉर्म नंबर 1 जिला प्रशासन की वेबसाइट https://amritsar.nic.in/ पर उपलब्ध करा दिया गया है।
- WhatsApp का नया धमाकेदार फीचर: अब Text में बदल जाएगा Voice Note, जानें कैसे करता है काम
- Kedarnath By Election Result : भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल जीती, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं, बोले – ये हमारे कार्यकर्ताओं की जीत
- पूर्व सरपंच और उसके बेटों की गुंडई: परिवार पर लाठी-डंडों से किया जानलेवा हमला, बीच बचाव में आई महिलाओं और बच्चियों को भी पीटा
- 2025 में होगी WWE के नए युग की शुरुआत: Netflix पर होगी WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें इससे जुड़ी बड़ी बातें
- Samastipur News: 12 मिनट में लूट लिया करोड़ों का माल, बंदूक की नोक पर दुकानदार और कर्मचारी को बंधक बनाकर लूटे गहने