प्रतापगढ. कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया और भानवी कुमारी सिंह के बीच तकरार अब अदालत में पहुंच चुकी है. मंगलवार को भानवी सिंह अपने ससुर उदय प्रताप सिंह के साथ साकेत कोर्ट पहुंची थीं. फैमिली कोर्ट की जज सुनाली गुप्ता के सामने मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान भानवी सिंह ने फैमिली कोर्ट में 10 लाख रुपए महीना गुजारा भत्ता दिए जाने की मांग की. इस संबंध में उनकी ओर से अर्जी दाखिल की गई है. इस मामले पर अगली सुनवाई 3 नवंबर को होनी है.
भानवी सिंह ने गूजी, बरबरी, फेरागामो जैसे ब्रांड की चीजें खरीदने के लिए हर महीने 10 रुपए की मांग की है. उनकी ओर से दाखिल अर्जी में कहा गया है कि मैं अपनी कमाई से ऐसी महंगी चीजें नहीं खरीद सकती इसलिए मुझे भी उनके जैसे जीवनयापन के लिए ये रुपए चाहिए. भानवी सिंह ने राजा भैया की लाइफ स्टाइल का जिक्र करते हुए बताया है कि उनके पति रघुराज प्रताप सिंह को ब्रांडेड बैग, महंगे जूते, महंगे परफ्यूम, इंटरनेशनल ब्रांड के चश्मे आदि का शौक है. उनके कपड़े जयपुर में सिलते हैं.
इसे भी पढ़ें – लखनऊ: तेज हवा और बारिश ने कराया ठंड का अनुभव, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
बता दें कि राजा भैया और भानवी सिंह के बीच विवाद काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है. कुछ समय पहले भानवी सिंह ने कहा था कि वह राजा भैया को कभी तलाक नहीं देंगी. भानवी सिंह ने राजा भैया पर कई और गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने उन पर खुद के पीटने का भी आरोप लगाया था. अब इस मामले में अगली सुनवाई 3 नवंबर को होगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक