सतना। भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के बाद नारायण त्रिपाठी पहली बार सतना जिले के मैहर पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भाई बताते हुए याददाश्त कम होने की बात कहकर तंज कसा है। वहीं नारायण त्रिपाठी ने पीसीसी चीफ कमलनाथ की तारीफ की है।
भाजपा के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी नवगठित जिला मैहर बनने के बाद मैहर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने उनका जमकर स्वागत किया। लाखों की तादाद में बिना किसी पार्टी के प्रत्याशी बने हुए व्यापक जन समर्थन मिला। नारायण त्रिपाठी सुबह 11 बजे से मैहर कटनी बार्डर से रोड शो शुरू करते हुए कई घंटे बाद मैहर कस्बा पहुंचे। इस बीच मीडिया से चर्चा करते हुए नारायण त्रिपाठी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भाई बताते हुए याददाश्त कम होने की बात कहकर तंज कसा।
भाजपा पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा, छल कपट झूठ बड़ा घातक है। धर्म के नाम पर बाटते हैं और राजनीति के नाम पर धंधा व्यापार करते हैं, जो भगवान राम के नाम पर भाजपा अंतरराष्ट्रीय राजनीति करती है उसी राम का चित्रकूट आज भी अपेक्षित है। बीजेपी इस बार पूरी तरह से जा रही है और कभी भी लौट कर वापस नहीं आएगी।
नारायण ने की पीसीसी चीफ की तारीफ
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने गौशालाएं बनाई मगर गायों के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा सरकार गौ माता के साथ अन्याय कर रही है ना उन्हें चारा दे रही है ना पानी इस तरह की अत्याचार से भाजपा अब हिंदुस्तान में पलट कर कभी नहीं आएगी। इनको बद्दुआ लगेगी श्राप लगेगी मैं झुक कर राजनीति नहीं करता।
उन्होंने कहा कि मेरी कांग्रेस से कोई डील नहीं हुई है। मैं डील नहीं करता बल्कि विकास की बात करता हूं। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो जाति की राजनीति नहीं करते हैं। मैहर के विकास के लिए अपने विधायक पद की बलि दे दी। इसके साथ ही सभा मे बैठे समर्थकों से 1 लाख वोट देने का संकल्प भी दोनों हांथो को उठा कर दिलवाया और विंध्य प्रदेश बनाने का वादा पूरा करने आश्वासन मैहर की जनता से किया है।
हालांकि अभी ये साफ नहीं हो सका कि नारायण त्रिपाठी किस दल से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन उनके बयानों से साफ हो चुका है कि वो अब अपनी ही विंध्य जनता पार्टी से चुनाव लड़ सकते है। फिलहाल कयासों का दौर अभी भी जारी है कि वे किस दल से मिशन 2023 के रण में कूदेंगे ?
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक