नितिन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ की सरकार देश की पहली सरकार है, जो अपने राज्य के राज्यांश पर डाका डालती है. इस सरकार को शराब की लत लग गई है. उच्च न्यायालय ने जो बेल खारिज किया है, उन्हीं तथ्यों को संज्ञान लेते हुए खारिज किया है. जजमेंट के अंदर सिंडीकेट कहा गया है. इस सोची-समझी रणनीति के तहत अवैध डुप्लीकेट होलोग्राम की शराब बिक रही थी. यह बात भाजपा राष्ट्रीय चुनाव प्रमुख सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कही.

भाजपा एकात्म परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा राष्ट्रीय चुनाव प्रमुख सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिवारवाद पर दिए बयान पर तंज कसते हुए कहा कि शायद इनको परिवारवाद समझ ही नहीं आया. एटीएम का पैसा जहां पहुंचा रहे थे, वह होता है परिवारवाद. इधर-उधर का रिश्ता निकालकर कहने उसे कहते है परिवारवाद. परिवार उसे कहते है, जिसका जिक्र करते हैं. तेलांगना, डीएमके में परिवारवाद है.