भोपाल. केंद्रीय मंत्री उमा भारती के पुराने सरकारी बंगले की 50 फ़ीट ऊंची दीवार तेज बारिश में भर भराकर गिर गई. इस हादसे में एक महिला और उसकी दो बच्चियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज चल रहा है. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में उमा भारती को लेकर भारी आक्रोश है.
दरअसल वर्ष 2003 में मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री बनने से पहले उमा भारती प्रोफेसर कॉलोनी स्थित इसी सरकारी बंगले में रहा करती थी. उनकी सुरक्षा के लिए बंगले के पीछे 50 फ़ीट ऊंची दीवार खड़ी कर दी गई थी, लेकिन इस दीवार को कोई सपोर्ट नहीं दिया गया था. ऐसे में इस दीवार के पीछे बने कच्चे घरों में रहने वाले लोगों के सिर पर तब से खतरा मंडरा रहा था. इस दीवार को गिराने के लिए प्रसाशन से काफी गुहार लगाई जा रही थी.
आज तड़के तेज बारिश के कारण आखिर यह दीवार ढह गई और पास में ही एक कच्चे घर पर जा गिरी. इस घर में जो परिवार सो रहा था, वह दब गया. हादसे में महिला और उसकी दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके पति को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही राजस्व मंत्री उमाशकर गुप्ता और कलेक्टर मौके पर पहंचे और स्थिति का जायजा लिया.
देखें वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=yoe5MHbLa0A[/embedyt]