वाराणसी: बुधवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव कराने और चीफ प्रॉक्टर को हटाने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया। उग्र छात्रों ने इस दौरान प्रवेश के लिए जारी काउंसिलिंग रुकवा दी। इसके बाद समाजशास्त्र विभाग के गेट पर प्रदर्शन कर लिखित आदेश जारी करने की मांग पर अड़ गए। करीब घंटे भर तक काउंसिलिंग बंद रही।

जानकारी के मुताबिक, छात्रों के विरोध के बाद विद्यापीठ में तीसरे चरण की जारी काउंसिलिंग कार्य में लगे कर्मचारी भी सामान लेकर बाहर आ गए। प्रवेश सेल के समन्वयक प्रो. केके सिंह ने बताया कि काउंसिलिंग को कुछ देर तक केवल रोका गया था। इसके बाद जिन अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, उनकी काउंसिलिंग करवाई गई।

यह भी पढ़ें: Lucknow: जज की गला दबाकर हत्या की कोशिश, कार सवार युवक ने किया हमला

गौरतलब है कि बुधवार को घंटे भर ही काउंसिलिंग चली थी कि दर्जनों छात्र पहुंचे और प्रक्रिया को बंद कराने लगे। कर्मचारियों से उनकी नोकझोंक भी हुई। अंतत: विरोध देख काउंसिलिंग बंद करनी पड़ी। छात्रों का कहना था कि चुनाव कराने के साथ ही चीफ प्रॉक्टर को हटाने की मांग को लेकर पिछले दिनों कुलपति को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।