आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में प्रशासन, नगर पालिका और पुलिस ने पेयजय की आपूर्ति करने वाले गांव हरकियाखाल स्थित सीताराम जाजू सागर डैम पर आज बड़ी कार्रवाई की है। जहां अवैध रूप से पानी चोरी करने के लिए बिछाई गई पाइप लाइन को हटाया। सुबह पुलिस बल और नगर पालिक के अधिकारी-कर्मचारी डैम पहुंचे और पानी लेने के लिए बिछाई गई अवैध पाइप लाइनों को हटाया।

दरअसल, लोगों द्वारा डैम में अवैध तरीके से पाइप लाइन बिछाकर पानी की चोरी की जा रही थी और पानी को आसपास के कुएं में डाला जा रहा था। इस बार जिले में औसत वर्षा हुई है, जिसके कारण सीताराम जाजू सागर डैम में पानी कम मात्रा में एकत्रित हुआ है। ऐसे में पानी की चोरी नहीं रोकी जाती है, तो आगे शहर मे पेयजल का संकट खड़ा हो सकता है। इसी को ध्यान में रखकर प्रशासन के द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

‘बनाओ कीर्तिमान सबसे अधिक मतदान’: NEWS 24 MP-CG और Lalluram.com की खास मुहिम, छिंदवाड़ा पहुंची नेशनल साइकिलिस्ट आशा मालवीय, विभिन्न संगठनों से मिलकर मतदाताओं को किया जागरूक

चुनाव के कारण नहीं रोका जा सकता महंगाई भत्ता: MP में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने की मांग, कहा- 1 जुलाई 2023 से किया जाए भुगतान

कार्रवाई के दौरान करीब 25 पटवारी, 5 तहसीलदार, 5 थाना प्रभारी, 50 से अधिक पुलिसकर्मी, राजस्व विभाग की टीम और नगर पालिका अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। वहीं कार्रवाई में 10 जेसीबी मशीन, 6 ट्रैक्टर, 2 दमकल की गाड़ियां, 1 एम्बुलेंस के साथ बड़ी संख्या में अन्य वाहन थे। जिनके द्वारा दर्जनों अवैध पाइप लाइनों को हटाया गया। गौरतलब है कि, डैम को शहर की पेयजल आपूर्ति के लिए बनाया गया था। डैम से पानी चोरी करने और डैम के डूब क्षेत्र में अवैध खेती करने की शिकायतें भी मिल रही थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus