बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के आने के बाद से तेजी से बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच गुरुवार को जेडी (एस) में नया झमेला शुरू हो गया. पार्टी के संरक्षक पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष सीएम इब्राहिम को बर्खास्त कर दिया, उनके स्थान पर अपने बेटे कुमारस्वामी को तदर्थ अध्यक्ष नियुक्त किया है.

दरअसल, जनता दल (एस) के भाजपा नीत एनडीए के साथ जुड़ने से सीएम इब्राहिम खफा चल रहे थे. उन्होंने बगावत का झंडा उठाते हुए राज्य कार्यसमिति को भंग कर पार्टी के लिए मुश्किल पैदा कर दी थी. ऐसे में पार्टी के संरक्षक एचडी देवेगौड़ा ने कोई और विकल्प नहीं देख इब्राहिम को पद से हटाने की कार्रवाई करते हुए बेटे कुमारस्वामी को तदर्थ अध्यक्ष नियुक्त किया है. कर्नाटक के दो बार मुख्यमंत्री रहे कुमारस्वामी पार्टी की विधायी इकाई के अध्यक्ष भी हैं.