रायपुर। रमन कैबिनेट में पूर्व में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के साथ शोक प्रस्ताव पारित किया गया है. 28 अगस्त तक सभी पंचायत से लेकर नगरीय निकाय में शोक प्रस्ताव का अनुमोदन किया जाएगा.
वहीं रमन सरकार अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं. नया रायपुर का नाम अब अटल नगर के नाम से होगा. इसके साथ ही बिलासपुर विश्वविद्यालय का नाम भी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया जाएगा. इसके साथ ही नैरो गैज, एक्सप्रेस वे का नामकरण भी अटल जी के नाम पर ही होगा. वहीं राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज का नाम भी अटल जी के नाम पर होगा.
वहीं पुलिस बटालियन में एक पोखरण बटालियन भी होगा. साथ हर साल राष्ट्रीय स्तर के एक कवि अटल जी के नाम पर सम्मानित किया जाएगा.