रायपुर. राजधानी के डीकेएस अस्पताल में पैरामेडिकल भर्ती को लेकर कांग्रेस ने अस्पताल प्रबंधन पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने बिना विज्ञापन जारी किए ही अपने पहचान वाले कैंडिडेट को बुला कर भर्ती कर रहे है. कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रबंधन के सामने ही हंगामा करते हुए दामाद बाबू हाय हाय के नारे लगाए गए.
दरअसल ये नारे डॉ. पुनित गुप्ता के खिलाफ लगाए जा रहे थे. ये प्रदर्शन चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता के नेतृत्व में किया गया. बता दें कि डीकेएस अस्पताल में प्रदेशभर के 10 हजार आवेदकों के आवेदन आए है. इसके बावजूद भी उन्हें नहीं बुलाया गया.
डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि डीकेएस हॉस्पिटल में पैरामेडिकल भर्ती के लिए भारी घोटाला हो रहा है. केवल चुने हुए लोगों को परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है. जबकि पूरे प्रदेशभर के 10 हजार आवेदकों ने आवेदन दिए थे. उनको नहीं बुलाया गया. बिना एडवरटाइजिंग के वाकिंग इंटरव्यू किया जा रहा है. चुने हुए लोगों को ही नियुक्ति दी जा रही है. हम ऐलान करते है जहां-जहां पुनीत गुप्ता जाएंगे वहां उनका विरोध किया जाएगा. बेरोजगार लोग भी उनका विरोध करेंगे.