इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से डॉक्टर से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जहां मरीज के अटेंडर ने जिला अस्पताल के डॉक्टर से मारपीट की है। इसका वीडियाे अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

MP Crime: कपड़े लेने जा रही युवती से किया था दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा

दरअसल, अटेंडर सत्यम केवट अपनी पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आया था। डॉक्टर के मुताबिक अटेंडर की पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसका इलाज इमरजेंसी कक्ष में चल रहा था। इस दौरान वार्ड बॉय ने महिला के पेट का पानी निकालने के लिए नली डालने की बात कही। जिस पर अटेंडर बहस करने लगा। इसी दौरान डॉक्टर भी वहां पहुंच गया और दोनों के बीच थोड़ी बहस हो गई। बहसबाजी के दौरान अटेंडर ने डॉक्टर के साथ मारपीट शुरु कर दी। वहीं डॉक्टर ने भी अटेंडर को पीटना शुरु कर दिया। 

MP में लाइसेंसी शस्त्र जमा करने की तारीख खत्म, 4 हजार से ज्यादा हथियार अब भी नहीं पहुंचे थाने, अब पुलिस करेगी कार्रवाई

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पीला टी-शर्ट वाला युवक (अटेंडर) डॉक्टर को धक्का देकर मारपीट में उतारू हो जाता है। बाद में डॉक्टर ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाने में की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायायल में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus