प्रयागराज. जिले में बृहस्पतिवार को मेजा थाना क्षेत्र स्थित कोरांव-कोहड़ार घाट मार्ग पर ओवरटेक करने के चक्कर में सवारियों से भरी अप्पे स्कूल जा रहे दो बच्चों को टक्कर मारते हुए पलट गई. हादसे में दोनों बच्चे समेत कुल छह लोग घायल हो गए. घायलों में एक शिक्षिका और बुजुर्ग भी शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह एक अप्पे सवारियों को लादकर कोहड़ार घाट की तरफ जा रही थी। किसी वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में चालक का वाहन पर नियंत्रण खत्म हो गया। इसके बाद वह सड़क के किनारे से स्कूल जा रहे दो बच्चों अंतिमा (7) पुत्री श्यामधर निवासी हरदिहा और विक्की (12) पुत्र लाल बहादुर निवासी हरदिहा को टक्कर मारते हुए पलट गई। हादसे में रामानुजन सरस्वती विद्या मंदिर के दोनों बच्चे घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: बनारस क्रूज ‘श्रीविश्वनाथम’ का ट्रायल सफल, जानिए क्यों है खास
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना में अप्पे में सवार मां सरस्वती स्कूल कोहड़ार की शिक्षिका गरिमा सिंह (22) निवासी खरका डाबर थाना मेजा, मालती देवी पत्नी मिश्रीलाल निवासी हरदिहा और चालक महेश माली निवासी हरदिहा घायल हो गए। मालती देवी अपने मायके करछना थाना क्षेत्र के गोसाईंपुरा जा रही थी। वहीं, घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी होने पर परिवार के लोग भी पहुंच गए।