Rajasthan News: रैगिंग मामले में दोषी पाए जाने पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज, चुरू के 13 छात्र-छात्रों को 15 दिन के लिए निबंबित कर दिया गया है।
दरअसल जूनियर स्टूडेंट की ओर से रैगिंग की लगातार शिकायतें पोर्टल के माध्यम से कॉलेज प्रशासन को मिल रही थी। इनपर संज्ञान लेते हुए मेडिकल काॅलेज के प्रिसिंपल ने एंटी रैगिंग कमेट की सिफारिश पर यह एक्शन लिया है।
बता दें कि एक माह पहले ही एंटी रैगिंग कमेटी को गठित किया गया था। इस कमेटी ने छात्र-छात्राओं से काउंसलिंग कर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रिसिंपल को भेज दी। जिसके बाद 13 छात्र-छात्राओं को कॉलेज से सस्पेंड किया गया। साथ ही सस्पेंड किये गये हर छात्र को 25-25 हजार रुपए के जुर्माना भी देना होगा। जिसे 10 दिन में जमा कराना होगा।
बता दें कि इससे पहले अगस्त 2019 को रैगिंग का मामला सामने आ चुका है। इसके बाद फरवरी 2023 में रैगिंग की पोर्टल पर दो और शिकायतें दर्ज हुईं। इसे देखते हुए ही एंटी रैगिंग कमेटी का गठन किया था।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: पहले दिन 7 नामांकन दाखिल, रायपुर समेत 3 जिलों में ही भरे गए पर्चे, 30 जिलों में नहीं खुला खाता
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR