गाजियाबाद. जिले में कल यानी शुक्रवार को साहिबाबाद से देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. बता दें कि पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता खंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाने के बाद से शुरू हो जाएगा. कार्यक्रम के मद्देनजर विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का आदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: हरदोई: संडीला औद्योगिक क्षेत्र में बिजली चोरी की बड़ी घटना, रिकवरी के लिए विभाग ने दिया पौने चार करोड़ का नोटिस
जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद ने 20 अक्तूबर को पीएम मोदी द्वारा रैपिडएक्स ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर जिले में अधिक लोगों के आवागमन की संभावना जताई है. जिसके चलते यातायात प्रभावित रहेगा. ऐसे में उन्होंने विद्यार्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए भौतिक उपस्थिति के बजाय ऑनलाइन क्लास कराने को कहा गया है.
सभा को संबोधित करेंगे PM
जानकारी के मुताबिक, रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन में दुहाई तक का सफर करेंगे और इसके बाद वह वसुंधरा में जनसभा को संबोधित करेंगे.