![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। जिले में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने कॉलेज छात्र-छात्राओं को रौंद दिया है. हादसे में 6 से अधिक छात्र छात्राएं बुरी तरह घायल हो गई है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-01-at-11.09.39-AM-1024x576.jpeg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/image-2023-10-19T202701.182.jpg)
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम को गर्ल्स डिग्री कॉलेज और बर्जेस स्कूल के सामने अनियंत्रित होंडा सिटी कार के चालक ने तेज रफ्तार कार चलाते हुए कई लोगों को ठोकर मार दी. घटना उस वक्त हुई जब कॉलेज के बच्चे घर लौट रहे थे, अनियंत्रित कार बच्चों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे जा घुसी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/image-2023-10-19T202627.616-1.jpg)
घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है, दुर्घटना को अंजाम देने वाली कार राजेंद्र नगर चौक से सत्यम चौक की ओर जा रही थी, जिसमें दो युवक सवार थे. सफेद रंग की कार तेज रफ्तार में लहराते हुए गलत दिशा से चल रही थी. जिसने बिलासा गर्ल्स कॉलेज से निकल रही छात्राओं को टक्कर मार दी. कार के चक्के के नीचे चकरभाठा निवासी हेमा वर्मा आ गई, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सिविल लाइन पुलिस FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें