Rajasthan Election: मुख्यमंत्री पद के लिए अशोक गहलोत और सचिन पालयट में 2020 में तनातनी थी। मगर अब चुनाव के दौरान दोनों ही नेता एक ही राग अलाप रहे हैं। पहले दिल्ली में पीसी करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट की तारीफ की थी। बाद में दौसा पहुंचे सचिन पायलट भी सीएम के सुर से सुर मिलाते नजर आए।
प्रियंका गांधी की जनसभा की तैयारियों के दौरान मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि बीजेपी के अंदर तो ये हमेशा चलता रहता है। मगर कांग्रेस पार्टी ने जनता का विश्वास हासिल किया। एक बार हम सत्ता हासिल करेंगे।
पत्रकार के एक सवाल पर पायलट ने कहा कि हमारे अंदर जो प्यार-मोहब्बत है वो अब मिसाल बन चुकी है, इस प्यार-मोहब्बत को देखकर विरोधी डरे हुए हैं, पत्रकार भी चिंतित है कि अब खबरें कहां से बनाएंगे।
दरअसल सीएम गहलोत ने कल अपने बयान में कहा था कि मैं खुद सचिन पायलट का समर्थन करता हूं। उनके समर्थक विधायकों के टिकट भी लगभग तय है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: पहले दिन 7 नामांकन दाखिल, रायपुर समेत 3 जिलों में ही भरे गए पर्चे, 30 जिलों में नहीं खुला खाता
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR