नई दिल्ली . एम्स में कैंसर, मधुमेह सहित कई दूसरी गंभीर बीमारी का उपचार कराने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि मुफ्त दवाओं की सूची में 63 दवाओं को और जोड़ा गया है.
नई दवाओं के जुड़ने से फॉर्मेसी में मिलने वाली दवाओं की सूची अब 359 हो गई है. एम्स निदेशक प्रोफेसर एम श्रीनिवास ने कहा कि इस फैसले से उपचार के लिए आने वाले गरीब मरीजों को लाभ मिलेगा. एम्स मीडिया सेल प्रमुख डॉ. रीमा दादा ने बताया कि मरीजों को मुफ्त दवा अमृत फार्मेसी में उपलब्ध होंगी.
मरीज के साथ एक ही तीमारदार रहेगा
एम्स दिल्ली में एक मरीज के साथ एक ही तीमारदार को साथ रहने की अनुमति दी गई है. चाहे वह एम्स ओपीडी में उपचार के लिए और लैब में जांच के लिए आया हो या एम्स वार्ड में भर्ती हो. इसके अलावा एम्स के दूसरे परिसर में भी यह नियम लागू होगा. एम्स ने भीड़ को कम करने और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यह कदम उठाया है. इसको लेकर एम्स ने सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर में एक मरीज के साथ एक तीमारदार को रहने की अनुमति का परामर्श दिया गया है. भर्ती मरीज से शाम चार बजे से लेकर शाम छह बजे तक मिल सकेंगे.