नोएडा . सुपरटेक के निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है. ग्रुप के अधूरे प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए कंपनी और आईआरपी के प्रयासों से विदेशी निवेश का प्रस्ताव एक कदम और आगे बढ़ गया. इससे सुपरटेक के 18 प्रोजेक्टों के करीब 50 हजार फ्लैटों का निर्माण पूरा हो सकेगा.
एनसीएलएटी में गुरुवार को ग्रुप में होने वाले विदेशी निवेश को लेकर सुनवाई हुई. इसमें आईआरपी की ओर से कंपनी के विभिन्न प्रोजेक्टों की संपत्ति की रिपोर्ट सौंपी गई. बिकी हुई और बिना बिकी यूनिट के अलावा ग्रुप की संपत्ति, बकाये और निर्माण की लागत की जानकारी दी गई. रिपोर्ट को देखने के बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए 21 नवंबर की अगली तिथि दी. सुपरटेक ग्रुप में विदेशी निवेश करने वाली कंपनी से कहा कि वह अपना प्लान कोर्ट में 10 नवंबर तक जमा करें. यह भी बताएं कि वह कितना पैसा, किस किस तरह से निवेश करेंगे और उसकी क्या शर्तें तय की है.