भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) का बिगुल बज चुका है। इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। आज हम आपकों एमपी की ऐसी विधानसभा सीटों के बारे में बताने जा रहे है। जहां से रिश्तेदार चुनावी मैदान में आमने सामने होंगे। जिससे इन सीटों पर मुकाबला काफी रोचक होने के आसार है।

MP Congress Second Candidates List: कांग्रेस की दूसरी सूची में 88 नामों का ऐलान, 3 सीटों पर बदले गए उम्मीदवार, 7 मौजूदा विधायकों के कटे टिकट, एक सीट होल्ड

एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 229 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि कांग्रेस ने कई सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के परिवारों से ही टिकट दिया है। एक सीट पर चाचा के सामने भतीजा, एक पर जेठ बहू और एक जगह से समधी और समधन आमने-सामने होंगे। तो वहीं एक विधानसभा सीट पर दो भाई के बीच संग्राम देखने को मिल सकता हैं।

बागियों पर कांग्रेस को भरोसा! BJP से Congress में आए इन नेताओं को दिया टिकट, जानिए किसे कहां से बनाया प्रत्याशी

चाचा VS भतीजा

पहला नाम रीवा जिले की देवतालाब विधानसभा सीट से है। जहां बीजेपी ने वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने उनके सगे भतीजे पद्मेश गौतम को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में देवतालाब में ‘चाचा vs भतीजा’ के बीच चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा।

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में एक मुस्लिम प्रत्याशी: 229 में से सिर्फ 2 को ही मिला टिकट, बीजेपी से एक भी नहीं…

जेठ VS बहू

दूसरा नाम सागर विधानसभा सीट से है। जहां से जेठ और बहू के बीच मुकाबला होगा। इस सीट पर कांग्रेस ने निधि सुनील जैन को टिकट दिया है। वहीं बीजेपी ने शैलेंद्र जैन को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र जैन के छोटे भाई सुनील जैन की पत्नी है। ऐसे में इस सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है।

कांग्रेस ने 13% महिलाओं को उतारा मैदान पर: दूसरी सूची में 11 महिलाएं शामिल, सबसे ज्यादा सागर जिले में 4 प्रत्याशी, जानिए किसे कहां से मिला मौका

समधी vs समधन

ग्वालियर की डबरा विधानसभा सीट पर समधी और समधन आमने सामने होंगे। बीजेपी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने वर्तमान विधायक सुरेश राजे को टिकट दिया है। दोनों प्रत्याशी रिश्ते में समधी-समधन लगते हैं।

इस सीट पर दो भाई हो सकते हैं आमने-सामने

वहीं होशंगाबाद इटारसी विधानसभा सीट से दो भाई आमने सामने हो सकते हैं। होशंगाबाद सीट से कांग्रेस ने पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा को टिकट दिया है। गिरजा शंकर ने हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। वे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व मौजूदा बीजेपी विधायक सीतासरन शर्मा के भाई है। अगर बीजेपी सीतासरन शर्मा को फिर से टिकट देती है, तो इस सीट पर दो भाईयों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Madhya Pradesh Election 2023: छिंदवाड़ा की सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित, नकुलनाथ ने जिन नामों का किया था ऐलान, उन्हें मिला टिकट…

MP Assembly Election

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus