NED vs SL World Cup 2023: मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शनिवार, 21 अक्टूबर को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर उलटफेर कर चुकी नीदरलैंड का सामना जीत का इंतजार कर रहे श्रीलंका (NED vs SL) के खिलाफ होगा. लखनऊ (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow) में सुबह 10.30 बजे से शुरू होने वाले इस मैच में नीदरलैंड की टीम आत्मविश्वास के साथ उतरेगी. वहीं, कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) की कप्तानी में श्रीलंका की टीम अपना लय ढूंढने की कोशिश करेगी. श्रीलंका ने नियमित कप्तान दासुन शनाका (Sasun Shanaka) चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पूर्व कप्तान व हरफनमौला खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) और तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा (Dushmantha Chameera) को टीम से जोड़ा है.
बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका (NED vs SA) के खिलाफ पिछले मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) ने नाबाद अर्धशतक लगाया था।.वह अपने फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. टीम को युवा ऑलराउंडर बास डी लीडे (Bas De Leede) बल्लेबाजी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. डच टीम विक्रमजीत सिंह (Vikramjit Singh) और मैक्स ओडॉउड (Max ODowd) की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी. श्रीलंका का अब तक का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी सहित क्षेत्ररक्षण में भी निराश किया है. युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) भी चोट के कारण बाहर हो गए हैं. इस मैच में अगर श्रीलंकाई टीम को जीत चाहिए तो उसे अपनी पिछली गलतियों से सबक लेना होगा.
दोनों टीमों के बीच अब तक पांच वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें नीदरलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ कोई जीत दर्ज नहीं की है. आखिरी बार इस वर्ष जुलाई में हुए विश्व कप क्वालीफायर्स के फाइनल में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 128 रन से हराया था. उस मैच में महीश तीक्षणा ने चार विकेट चटकाए थे. मौजूदा विश्व कप में मेंडिस ने तीन मैचों में 69 की औसत और 156.82 की स्ट्राइक रेट से 207 रन बनाए हैं. इस बीच उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है. सदीरा समरविक्रमा (Sadeera Samarawickrama) ने तीन पारियों ने 46.33 की औसत और 119.83 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं. डी लीडे ने नीदरलैंड के लिए तीन मैचों में 23.14 की औसत से सात विकेट लिए हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
नीदरलैंड : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरू, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.
श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षाणा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें