आज पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र हुआ। सत्र के पहले दिन ही जबरदस्त हंगामा हुआ। इस दौरान पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यपाल के खिलाफ Punjab government against the Governor पंजाब सरकार 30 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल आपत्तियों के मद्देनजर सदन की कार्यवाही की वैधता तय करने के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी। सी.एम. मान ने कहा कि राज्यपाल धमकी देकर कह रहे हैं कि ये सत्र असंवैधानिक है और इसकी शिकायत राष्ट्रपति से करेंगे। यही नहीं पंजाब राज्यपाल 356 की धारी की धमकी भी दे चुके हैं।
सी.एम. मान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सहमति के बाद ही सदन में तीनों मनी बिलों को पेश किया जाएगा। आपको बता दें विधानसभा सत्र के शुरू होने से पहले ही पंजाब राज्यपाल ने तीन मनी बिल को सदन में पेश करने की अनुमति देने से इनकार किया था। नवंबर के पहले सप्ताह में एक बार फिर विधानसभा की बैठक होगी। इसके बाद दो दिवसीय सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।
- खबर का बड़ा असर : पद्मविभूषण तीजन बाई की सरकार ने ली सुध, विधायक ने दी एक लाख की सहायता
- दोनों पांव से दिव्यांग होने के बावजूद शगुफ्ता परवीन ने नहीं हारी हिम्मत, उर्दू विभाग में किया टॉप, राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित
- Kharmas 2024: शादी, जनेऊ, गृह प्रवेश जेसे अन्य शुभ कार्यों पर एक माह के लिए लगने वाली है रोक, जानीए क्यों…
- अतिक्रमण हटाने के दौरान विवादः निगम अधिकारियों और पूर्व पार्षद के बीच हुई जमकर बहस
- खंडवा के विकास को लेकर सर्किट हाउस में हुई बैठक: कलेक्टर-एसपी के साथ विधायक और महापौर हुए शामिल, आमजन से जुड़े इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा