मध्य प्रदेश में विधानसभा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बड़वानी जिले में पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार जब्त किए है। इधर सिंगरौली जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है।
बड़वानी में पुलिस ने अवैध हथियार किए जब्त
समीर शेख, बड़वानी। गुरुवार देर रात 200 पुलिसकर्मी 15 अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर 4 पिस्टल, 58 देशी कट्टे, 2 बाइक और हथियार बनाने की सामग्री सहित सात लाख 44 हजार का माल जब्त किया है। पुलिस ने हथियार खरीदने आए राकेश उम्र 20 पिता किशोर बाविसकर निवासी महाराष्ट्र, तनमय उम्र 23 पिता दिलीपसिह हाडा ठाकुर निवासी स्मृति नगर और त्रिलोकसिंह उम्र 50 निवासी उंडी को गिरफ्तार किया है। वहीं हथियार बेचने वाले बलवीर सिंह उम्र 27 पिता ख्यालसिंह सिकलीगर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बलवीर के खिलाफ पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की है।
पिता की हत्या के आरोप में बेटा बरीः मां और बहन के बयान बने अहम साक्ष्य, पुलिस की जांच पर उठे सवाल
सिंगरौली में 50 ग्राम स्मैक के साथ 3 आरोपी अरेस्ट
पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। जिले की कोतवानी पुलिस ने मादक पदाथ के खिलाफ आज शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार सवार तीन युवकों के पास से 50 ग्राम स्मैक, कैश और मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर स्मैक और वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार जब्त माल की कुछ कीमत 85 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं, मुख्य सरगना पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मुख्य आरोपी के तलाश में जुटी गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक