वाराणसी. शुक्रवार की रात जिले के सराफा कारोबारी के यहां पिछले चार दिनों तक चली आयकर की कार्रवाई समाप्त हो गई. इस जांच टीम के मुताबिक करीब 60 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. एसबीआई की कचहरी शाखा में पांच करोड़ नकदी भी जमा कराई गई. साढ़े चार करोड़ का सोना-चांदी जब्त किया गया है.
बता दें कि जांच में सामने आया कि सादी पर्ची पर सोना खरीद और बिक्री जारी थी. आयकर विभाग की टीम ने सराफा करोबारी के 20 ठिकानों पर छापे मारे हैं. वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और पटना में प्रतिष्ठानों की जांच की गई. पांच से अधिक टीमों ने तीन रात और चार दिन तक लगातार सराफा कारोबारी के दस्तावेजों, कंप्यूटर व लैपटॉप की जांच की है.
यह भी पढ़ें: UP के बालगृहों पर HC का निर्देश, कहा- पौष्टिक भोजन के साथ ताजी हवा और रोशनी भी जरूरी
गौरतलब है कि इससे पहले बृहस्पतिवार को सराफ कारोबारी के प्रतिष्ठानों से तीन करोड़ की नकदी बरामद हुई थी, जिसे एसबीआई में जमा कराई थी. चौथे दिन भी दो करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है. टीम में सौ से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे. सोना खरीद फरोख्त दस्तावेज, कंप्यूटर समेत अन्य कई फाइलों को खंगालने पर टैक्स चोरी की पुख्ता जानकारी मिली है। सोने व चांदी की सिल्लियां भी बरामद हुई हैं.