रायपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक को दिल्ली में सौंपा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल मौजूद थे ।भाजपा अध्यक्ष कौशिक अटल आस्था कलश को लेकर रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। कौशिक के साथ मंत्री केदार कश्यप, राष्ट्रीय महासचिव सरोज पाण्डेय भी हैं.
कुछ देर बाद ही कौशिक रायपुर एयरपोर्ट पहुँच जाएंगे. इसके बाद तीनों ही नेता अटल जी की अस्थि को लेकर बीजेपी कार्यालय पहुँचेंगे. बीजेपी कार्यालय में कौशिक अस्थि कलश को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को सौंपेंगे. फिर मुख्यमंत्री सभी जिलाध्यक्षों को अस्थि कलश देंगे. कल से फिर प्रदेश भर में अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी. कल ही प्रदेश के पवित्र नदियों में अटल जी के अस्थि का विसर्जन किया जाएगा.