लखनऊ. शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संग्रहालय के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी स्थित क्रिकेट इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पास बनने वाला नौसेना का शौर्य संग्रहालय भारत की पांच हजार सालों की शक्ति व सामर्थ्य का प्रतीक होगा.
‘शामिल हुईं कन्याएं’
जानकारी के अनुसार, यह संग्रहालय लखनऊ का नया पर्यटन स्थल बनेगा. शिलान्यास समारोह में वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी मौजूद रहे. 23 करोड़ की लागत से बनने वाले संग्रहालय में रिटायर्ड युद्धपोत, आईएनएस गोमती व उससे संबंधित उपकरण मिसाइल, टारपीडो, कैनन आदि का प्रदर्शन किया जायेगा. भूमि पूजन कार्यक्रम में कन्याओं को भी बुलाया गया। मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें दक्षिणा दी.
वहीं, वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने कहा कि में भारतीय नौसेना और लखनऊ के बीच पुराना संबंध है. आईएनएस गोमती जिसने 34 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी. इसे पिछले वर्ष सम्मानपूर्ण रिटायर किया गया. नौसेना में भर्ती होने वाले युवाओं में से बड़ी संख्या यूपी के युवाओं की हैं इसलिए उन्हें सम्मान देने के लिए यूपी में संग्रहालय बनाना बिलकुल उचित है. उन्होंने कहा कि पृथ्वी का 71 फीसदी हिस्सा पानी है. 90 फीसदी आयत निर्यात पानी के रास्ते से किया जाता है.