भारत के पर्यटन मंत्रालय ने ट्वीटर पोस्ट के माध्यम से यह घोषणा की है कि गुजरात के कच्छ जिले में स्थित धोर्डो गांव को संयुक्त राष्ट्र (United Nation) के विश्व पर्यटन संगठन (World tourist Organization) ने सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव (Best Tourism Village) के रूप में अवार्ड से सम्मानित किया है. पर्यटन मंत्रालय ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि धोर्डो गांव को यह सम्मान उसके अनुकरणीय योगदान को दर्शाता है. पर्यटक हर साल इस वार्षिक उत्सव और यहां की खूबसूरती को देखने आते हैं.

धोर्डो गांव गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है. यह गांव कच्छ के रण में बसा हुआ है, जो कि भारत के सुंदर प्राकृतिक स्थल में से एक है. बता दें कि यह थार रेगिस्तान में नमक का दलदल है, जिसे देखने साल में लाखों लोग आते हैं. दिन में यह गांव खूबसूरत तो दिखता ही है, लेकिन रात में चंद्रमा की चांदनी बिखेरते हुए यहां का नजारा और भी ज्यादा मनमोहक लगता है. अपनी खूबसूरती से धोर्डो गांव हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. हर साल इस गांव में वार्षिक रण उत्सव भी आयोजित की जाती है.  Read more – Shehnaaz Gill की बिगड़ी हालत, अचानक अस्पताल में हुई भर्ती …

पीएम मोदी ने क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में किया विकसित

कुछ साल पहले ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धोर्डो को पर्यटन स्थल के रूप में डेवलप करने का निर्णय लिया था. पीएम मोदी ने कच्छ के इस सफेद रण को पर्यटन आकर्षण के रूप में पहचान कर सर्दियों में यहां एक तंबू शहर की स्थापना कर धोर्डो गांव में रण उत्सव की शुरुआत की थी. शुरुआत में रण उत्सव को बढ़ावा देने के लिए स्वयं पीएम मोदी धोर्डो गांव में इस रण उत्सव में भाग लिया करते थे, जिसकी तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर की है. Read More – एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की तबियत हुई खराब, पेट में इंफेक्शन के कारण अस्पताल में हुई भर्ती …