भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने अपने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 92 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। इसमें 12 महिला हैं। चुनाव केंद्रीय समिति की बैठक में शेष 94 नामों पर चर्चा हुई है। इसके बाद ये सूची जारी की गई। बता दें कि गुना और विदिशा से भाजपा ने नाम रोके हैं। प्रदेश की 228 सीटों पर मुकाबला लॉक हो गए हैं।इस बार BJP ने पूर्व मंत्री माया सिंह और वर्तमान मंत्री उषा ठाकुर को टिकट दिया है। वहीं, इंदौर-3 विधानसभा सीट से कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट काट दिया है।
दिल्ली में शुक्रवार शाम पीएम मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई थी जिसमें प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लग गई है। इस बैठक में सीएम शिवराज समेत कई बड़े नेता शामिल थे। जहां काफी देर तक प्रत्याशियों के नाम पर मंथन हुआ था। बता दें कि 9 अक्टूबर को चौथी लिस्ट जारी कर बीजेपी ने एमपी की 57 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था।
इन मंत्रियों को मिला टिकट
डा.अंबेडकर नगर (महू): उषा ठाकुर
शुजालपुर: इन्दर सिंह परमार
बमोरी: महेंद्र सिंह सिसोदिया
पोहरी: सुरेश रथखेड़ा
मुंगावली: बृजेन्द्र सिंह यादव
अमरपाटन: राम खिलावन पटेल
किन मंत्रियों का टिकट कटा?
मेहगांव से मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट काटकर राकेश शुक्ला को दिया
बालाघाट से मंत्री गौरीशंकर बिसेन का टिकट काटकर उनकी बेटी मौसम बिसेन को दिया
शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया का टिकट काटकर देवेंद्र कुमार जैन को दिया
बीजेपी ने पूर्व मंत्रियों पर जताया भरोसा
माया सिंह- ग्वालियर पूर्व
नारायण सिंह कुशवाह- ग्वालियर साउथ
जयंत मलैया- दमोह
अर्चना चिटनिस- बुरहानपुर
महेंद्र हार्डिया- इंदौर-5 सीट
अंतर सिंह आर्य- सेंधवा
सूर्य प्रकाश मीणा- शमशाबाद