Rajasthan News: जयपुर. जयपुर मेट्रो-प्रथम की पॉक्सो मामलों की विशेष कोर्ट ने 14 साल की नाबालिग बालिका के अपहरण व दुष्कर्म के अभियुक्त राहुल हुसैन को 20 साल की कैद व एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है.

विशेष लोक अभियोजक रचना मान के मुताबिक पीड़िता के पिता ने 22 मई 2022 को मुहाना पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें कहा था कि 21 मई की शाम 6 बजे से उसकी नाबालिग बेटी गायब है. उन्होंने दादी का मोबाइल चैक किया तो उसमें दो नंबर संदिग्ध पाए गए. एक पर फोन किया तो उसकी घंटी बजी, लेकिन किसी ने उठाया नहीं जबकि दूसरा मोबाइल फोन बंद मिला.

पुलिस ने रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पीड़िता को गाजियाबाद से बरामद किया और 27 दिसंबर को आरोपी राहुल को गिरफ्तारी कर उसके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया. पुलिस अनुसंधान में पता चला कि आरोपी पीड़िता को पहले दिल्ली ले गया और उसके बाद नोएडा ले गया था.

उसने वहां पर पीड़िता से कई बार दुष्कर्म किया. अभियोजन की ओर से 9 गवाहों के बयान दर्ज कराते हुए अभियुक्त को कठोर सजा देने का आग्रह किया. कोर्ट ने सबूतों व गवाहों के बयानों पर अभियुक्त को कैद व जुमाने की सजा सुनाई.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें