टाटा मोटर्स अपनी फ्लैगशिप SUV हैरियर से पर्दा उठा चुकी है. जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.49 लाख रुपए है. कंपनी के मुताबिक, ये इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत है, जिसे बाद में बढ़ा दिया जाएगा. नई सफारी की तर्ज पर हैरियर फेसलिफ्ट को भी एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव देने के साथ नए फीचर्स से लोड किया गया है. इसे आप 25,000 रुपए का टोकन देकर बुक कर सकते हैं. अब इसके सभी वैरिएंट की कीमतें सामने आ गई हैं. इस SUV में 2-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया है, जिसे मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. चलिए आपको इन सभी की कीमतें दिखाते हैं.
वेरिएंट्स की कीमतें
— Smart MT: 15.49 लाख रुपये
— Pure MT: 16.99 लाख रुपये
— Pure+ MT (Sunroof Opt): 18.69 लाख रुपये
— Adventure MT: 20.19 लाख रुपये
— Adventure+ MT (ADAS Opt): 21.69 लाख रुपये
— Fearless MT: 22.99 लाख रुपये
— Fearless+ MT: 24.49 लाख रुपये
हैरियर फेसलिफ्ट पॉवरट्रेन
हैरियर फेसलिफ्ट के पॉवरट्रेन की बात करें तो, सभी वेरिएंट एक ही 2.0L टर्बो डीजल इंजन से लैस हैं, यह पॉवरफुल इंजन 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क देता जनरेट करने में सक्षम है. ग्राहक 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का चुनाव कर सकते हैं. ऑटोमेटिक वेरिएंट पैडल शिफ्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक से लैस हैं. कंपनी का दावा है कि अपडेटेड हैरियर, मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों, क्रमशः 16.08 kmpl और 14.60 kmpl का माइलेज देने में सक्षम हैं.
2023 टाटा हैरियर अपग्रेड्स
नई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. अब इसमें न्यू स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ एक बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील में एक बैकलिट लोगो है, और दो टॉगल के साथ एक नया टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है. इसके अलावा, डिस्प्ले के साथ ड्राइव मोड का चयन करने के लिए एक नया डायल भी है. डैशबोर्ड को लेदरेट पैडिंग और चमकदार काली सतहों के साथ एक फ्रेश फिनिश देखने को मिलती है.
नई स्टाइल और डिजाइन
2023 टाटा हैरियर के चेहरे में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है जहां नई ग्रिल और दो हिस्सों में बंटा हेडलैंप डिजाइन मिला है. ये पूरी तरह एलईडी लाइट्स से लैस और अगले हिस्से को घेरता एलईडी लाइटबार भी यहां मिला है. अगला बंपर भी दो हिस्सों में बंटा है जो ग्लॉस ब्लैक बैंड के साथ आया है. नए 18 और 19 इंच के अलॉय इसे अच्छा लुक दे रहे हैं जो सिर्फ डार्क वेरिएंट में मिले हैं. इंटीरियर को बड़े पैमाने पर बदला गया है जिसमें पूरी तरह बदला हुआ डैशबोर्ड अब ग्लॉस ब्लैक सरफेस में आया है. एसयूवी के डैशबोर्ड पर भी एलईडी एंबिएंट लाइटिंग की पतली पट्टियां मिली हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक