रायपुर। प्रदेश भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में अटल जी का अस्थि कलश दिल्ली से रायपुर पहुँचा. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक सहित सत्ता और संगठन के तमाम नेताओं के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इस दौरान साथ थे. एकात्म परिसर में इस दौरान पहले से तैयार 27 अस्थि कलश सजाकर रखे गए थे. सोने के समाम चमकते कलश को देखकर हर कोई आकर्षित होते दिखा.
कुछ देर बाद एक छोटा मंच जो एकात्म परिसर के अंदर बनाया गया था उसमें मुख्यमंत्री अस्थि कलश के साथ चढ़े, उनके साथ बाकी वरिष्ठ नेता भी मंच पर पहुँच गए. फिर जिस तरह से दिल्ली में पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी एक-एक कर सभी प्रदेश के भाजपा अध्यक्षों को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अस्थि कलश दे रही थीं, वैसे ही रायपुर में भी डॉ. रमन सिंह और अन्य नेता 27 जिलों के अध्यक्ष को अस्थि कलश देकर रवाना कर रहे थे.
कल मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तीन नदियों के संगम राजिम के महानदी में अटल जी के अस्थि का विसर्जन करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश के सभी प्रमुख नदियों में भी विसर्जन किया जाएगा.