सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शनिवार से प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन 21 अक्टूबर को 13 जिलों में 17 अभ्यर्थियों ने 20 नामांकन जमा किए हैं। 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन दाखिल करते समय सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 10 हजार और एससी-एसटी प्रत्याशियों को 5 हजार रुपए जमा करने होंगे।

शनिवार को भाजपा के प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह ने खुरई, शैलेंद्र कुमार जैन ने सागर, तुलसी सिलावट ने सांवेर, राजकुमार मेव ने महेश्वर और शिव नारायण सिंह ने बांधवगढ़ से फॉर्म भरा। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निशंक जैन ने बासौदा, योगेंद्र सिंह बाबा ने लखनादौन और नीलांशु चतुर्वेदी ने चित्रकूट नामांकन दाखिल किया। जानकारी के अनुसार भूपेंद्र सिंह ने दो और नीलांशु चतुर्वेदी ने तीन फॉर्म जमा किए हैं। इनके अलावा समाजवादी पार्टी अन्य दल और निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन किया है।

BSP की आठवीं सूची जारी: 11 प्रत्याशियों का किया ऐलान, मुरैना से पूर्व मंत्री के बेटे को मिला टिकट, देखिए पूरी लिस्ट…

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15 ग्वालियर, जिला ग्वालियर से 1, विधानसभा क्षेत्र बामोरी क्रमांक 28 और विधानसभा क्षेत्र गुना (अजा) क्रमांक 29 जिला गुना से 1-1, विधानसभा क्षेत्र अशोकनगर (अजा) क्रमांक 32 से 1, विधानसभा क्षेत्र खुरई क्रमांक 36 जिला सागर से 2, विधानसभा क्षेत्र सागर क्रमांक 41 जिला सागर से 1, विधानसभा क्षेत्र दमोह, क्रमांक 55 जिला दमोह से 1, विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट क्रमांक 61 जिला सतना से 3, विधानसभा क्षेत्र सिरमौर क्रमांक 68 जिला रीवा से 1 नामांकन दाखिल किया गया।

पॉवर गॉशिप: ठाकुर का जलवा…हमे तो अपनों ने लूटा…मंत्री नहीं बनने का अब तक दर्द, निपट गए नेताजी…नो-ड्यूज में जुटे रहे नेता…दक्षिणायन का सता रहा है डर…चर्चा जोरों पर…

वहीं विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ (अजजा) क्रमांक 89 जिला उमरिया से 1, विधानसभा क्षेत्र लखनादौन (अजजा) क्रमांक 117 जिला सिवनी से 1, विधानसभा क्षेत्र विदिशा क्रमांक 144 और विधानसभा क्षेत्र बासौदा क्रमांक 145 से 1-1, विधानसभा क्षेत्र भोपाल मध्य क्रमांक 153 जिला भोपाल से 1, विधानसभा क्षेत्र महेश्वर (अजा) क्रमांक 183 जिला खरगोन से 1, विधानसभा क्षेत्र देपालपुर क्रमांक 203 और विधानसभा क्षेत्र सांवेर (अजा) क्रमांक 211 जिला इंदौर से 1-1 नामांकन प्राप्त हुआ है।

MP Assembly Election 2023: BJP की पांचवी सूची जारी, 92 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

आपको बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 30 अक्टूबर नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख रहेगी। नामांकन की समीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 2 नवंबर है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

MP Assembly Election

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus