लखनऊ. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच चल रहे खींचातानी के बाद आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कई मुद्दों को लेकर बात की. इसके बाद अब अखिलेश यादव ने अपने नेताओं को निर्देश जारी किए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे कांग्रेस की बात माननी पड़ेगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस की शीर्ष नेतृत्व ने मैसेज भिजवाया है. अखिलेश के निर्देश के बाद आईपी सिंह ने ट्वीट डिलीट किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ अनर्गल ट्वीट ना करें. बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा था कि कांग्रेस चाहेगी तो गठबंधन बरकरार रहेगा. राहुल गांधी ने बात करने के लिए मैसेज कराया है.

इसे भी पढ़ें – भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, अन्याय और अत्याचार चरम पर – अखिलेश यादव

बता दें कि सपा और कांग्रेस के बीच तल्ख बयानबाजी के सिलसिले को थामने के लिए कवायद शुरू हो गई है. इस मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी बात की. उसके बाद सपा अध्यक्ष ने भी अपने नेताओं को कांग्रेस के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी न करने की हिदायत दी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक