गुजरात में गरबे की धूम है. अभी तीन दिन और शेष बचे हैं यूथ इस मौके को छोड़ना नहीं चाहता है. हर रोज गरबे के शुरू होने से पहले इसकी तैयारी में यूथ ने अलग-अलग तरह टैटू और कुछ अलग हटके देखने के लिए अपने लुक को भी चेंज किया है. गरबे में चमकदार ड्रेस के साथ दांतों को भी चमकदार बनाने के लिए महिलाओ ने डायमंड यूस किए हैं.
सूरत में महिलाएं डेंटिस्ट के पास जाकर अपने दांतों की चमक बढ़ाने के लिए डायमंड लगवा रही हैं. इसे स्वारोवस्की कहा जाता है. जो हीरा दांतों पर लगाया जा रहा है, वह 16 रंगों में मौजूद है. नवरात्रि में गरबा, डांडिया खेलने वालों को चेहरे पर स्माइल रखनी पड़ती है. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …
डायमंड लगने से उनके दांतों पर एक अलग चमक मिले और सेल्फी अच्छी आए. इसलिए महिलाएं दांतों में डायमंड लगवा रही है. इस तरह डायमंड लगवाने में दुख से ढाई हजार रुपए का खर्च आता है लेकिन नवरात्रि के कारण यह काम 800 से लेकर ₹900 में भी किया जा रहा है. बड़ी संख्या में यूथ इस डायमंड को पसंद कर रहे हैं. Read More – छत्तीसगढ़ में माता के इस चमत्कारिक मंदिर में मिर्च से होता है हवन, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह …
महिलाएं अच्छी स्माइल के लिए खर्च कर अपने दातों में डायमंड लगवा रही हैं. इन डायमंड को लगाने के बाद आसानी निकाला भी जा सकता है. अगर गलती से गोई इस निगनल लिया तो भी इसका कोई साइड इफेक्ट है नहीं होता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक