प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के टिकट वितरण के बाद दोनों दलों के नेताओं में बगावती सुर देखने को मिल रहे है। प्रदेश के मंदसौर की मल्हारगढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस द्वारा परशुराम सिसोदिया को प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा के सामने प्रत्याशी बनाने के बाद अब कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद अपने बगावती तेवर दिखाते हुए चुनाव लड़ने की बात कह रहे है।

श्यामलाल जोकचंद का कहना है कि, वे लंबे समय से पार्टी के साथ जुड़कर क्षेत्र में कार्य कर रहे है। मोदी लहर के दौरान 2013 में भी जब वे इसी सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे तो, उज्जैन संभाग में सबसे कम वोटो से चुनाव हारे थे। वर्तमान में हुए सर्वे में भी उनका नाम 88 प्रतिशत के साथ सबसे टॉप पर था। लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकिट नही दिया जिससे वे बहुत आहत है।

रन फॉर वोट मैराथन दौड़ का आयोजन: देश भर के प्रतिभागी हुए शामिल, लोकतंत्र के प्रति आस्था का दिखा अद्भुत नजारा  

श्यामलाल जोकचंद ने टिकट बांटने में पार्टी की चूक करार देते हुए भरोसा जताया है कि कांग्रेस पार्टी मल्हारगढ़ सीट पर उम्मीदवार बदलकर उन्हें टिकिट देगी। इसी के चलते वे 23 अक्टूबर सोमवार को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन भी दाखिल करने की तैयारी कर रहे है। हालांकि उन्हें मनाने को लेकर कांग्रेस हाईकमान एक प्रयास भी कर चुका है। जिसके चलते उन्हें शनिवार को भोपाल बुलाया गया था।

रन फॉर वोट मैराथन दौड़ का आयोजन: देश भर के प्रतिभागी हुए शामिल, लोकतंत्र के प्रति आस्था का दिखा अद्भुत नजारा  

श्यामलाल जोकचंद की मानें तो कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से उनकी 45 मिनिट बातचीत हुई। लेकिन कोई उचित समाधान नहीं निकल पाया। फिर भी श्यामलाल जोकचंद को विश्वास है कि पार्टी उन्हें टिकिट देगी और वे कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में ही चुनाव लडेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus