रायपुर. सार्वजनिक दशहरा उत्सव समित और नेशनल क्लब की संयुक्त टीम द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी राजधानी रायपुर के डब्लयूआरएस कालोनी मैदान छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है. यह कार्यक्रम का 53वां वर्ष है. कार्यक्रम का आयोजन रायपुर महापौर एजाए ढेबर के अध्यक्षता में होगा.

वहीं कार्यक्रम के संरक्षक जी. स्वामी व सचिव राधेश्याम विभार हैं. इस बार भी रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले की साइज भी वही रहेगी, जो हर साल रहती है. रावण का पुतला 110 फीट का रहेगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहेंगे.

जानकारी के अनुसार, रावण का पुतला बनाने की तैयारी एक माह से चल रही है. बंगाल के कारीगर पिछले 1 माह से पुतले की तैयारी में लगे हुए है. वहीं इस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र कलकत्ता का आतिशबाजी होगा. कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें डीआरएम ने भी अपना समर्थन दिया है.

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस जवानों की भी तैयारी रहेगी. आरपीएफ के करीब 200 जवान भी रेलवे ट्रैक के किनारे अपनी ड्यूटी निभाएंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें