रायपुर. पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के अस्थि कलश को आज आम लोगों के दर्शन के लिए राजधानी के टाउन हॉल में रखा गया है. जहां श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया है. सभा स्थल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित तमाम बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने टाउन हॉल पहुंचकर अटल जी के अस्थि कलश का दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

इस दौरान अटल जी को श्रद्धांजलि देने नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, महापौर प्रमोद दुबे समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने भी टाउन हॉल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी है. आम लोगों के दर्शन के बाद अस्थि कलश को त्रिवेणी संगम राजिम ले जाया जाएगा. शारदा चौक, आमापारा चौक, लाखे नगर, बूढ़ेश्वर मंदिर चौक से पचपेड़ी नाका होते हुए अभनपुर मार्ग से होते हुए अस्थि कलश यात्रा राजिम पहुंचेगी.

 

उसके बाद राजिम में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद शाम 4 बजे त्रिवेणी संगम में अटल जी की अस्थि को विसर्जित किया जाएगा. अस्थि को विसर्जित मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित तमाम बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.