रवि रायकवार, दतिया। दतिया से बीजेपी प्रत्याशी व प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज मां पीतांबरा के दर्शन करने बाद सादगी के साथ अपना नामांकन भरा। वह अपने कुछ समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन फॉर्म सौंपा। नामांकन भरने के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
भाजपा प्रत्याशी का करणी सेना ने किया विरोध: सीएम शिवराज पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप
गृहमंत्री ने कहा हमारे लिए जनता भगवान है, कांग्रेस के लिए केवल वोट। उन्होने कहा कि कांग्रेस को वोट दिया तो वह फिर जन कल्याणकारी योजनाएं बंद करा देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली है। मिश्रा तंज कसते हुए कहा बनी बनाई सरकार नहीं चला पाए, कांग्रेसियों की दलाली बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को है डर है कि नरोत्तम मिश्रा बनी बनाई सरकार फिर बिगाड़ देंगे।
सोमवार को उन्होने लगभग आधा दर्जन गावों में नुक्कड़ सभाए लेकर जहाँ कांग्रेस प्रत्याशी पर जमकर हमला बोला वही लोगों को चेताया कि गलती से भी कांग्रेस को वोट दिया तो वह पहले कि तरह ही लाडली लक्ष्मी सहित सारी जन कल्याणकारी योजनाएं बंद करा देगी। डॉ मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का काम ही भय दिखाकर व झूठ बोलकर वोट लेना है। कांग्रेस ने आज तक गरीब ,असहाय, महिला और किसान सहित किसी वर्ग कि चिंता नही की। बल्की मौका मिला तो उनकी जिंदगी मुश्किल जरूर कर दी। उन्होने कहा कि हममें और उनमें यही अंतर है कि वह जनता को केवल वोट मानते हैं और हम जनता को भगवान मानते हैं।
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची दतिया
इधर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दतिया के पीतांबरा पीठ पहुंचकर माता के दर्शन किये। दुर्गा नवमी पर पीठ पर पूर्णाहुति में भी पूर्व सीएम शामिल हुई। बता दें कि पीतांबरा पीठ ट्रस्ट की अध्यक्ष हैं वसुंधरा राजे राजस्थान चुनाव के बीच दतिया पहुंच कर माँ पीतांबरा का आशीर्वाद लिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक